26.75 करोड़ में बिकते ही श्रेयस ने दिखाया जलवा... प्रीति जिंटा की टीम होगी खुश

28 Nov 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा ऑक्शन सोमवार (25 नवंबर) को सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हुआ. इसमें 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ी खरीदे.

Photo: Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

इस मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर का जलवा रहा, जिन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (PBKS) टीम ने खरीदा.

Photo: Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

पंजाब फ्रेंचाइजी ने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन में श्रेयस ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैम्पियन बनाया था.

इस बार उनकी कीमत 26.75 करोड़ रुपये लगी है. 2 दिन बाद ही श्रेयस ने अपने बल्ले का जलवा भी दिखाया और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ रन बना डाले.

मुंबई की कप्तानी करते हुए श्रेयस ने महाराष्ट्र टीम के खिलाफ टी20 मैच में 39 गेंदों पर 71 रनों की आतिशी पारी खेल डाली. इस दौरान 3 छक्के और 8 चौके जमाए.

वीडियो...

महाराष्ट्र टीम ने 172 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में मुंबई ने 17.1 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. श्रेयस की यह पारी देख प्रीति जिंटा की टीम पंजाब खुश जरूर होगी.