Aajtak.in
Credit: Getty Images
इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय जमीन पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आयरलैंड दौरे के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
बुमराह बैक इंजरी के चलते काफी अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं श्रेयस को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बैक इंजरी हुई थी.
बुमराह का रिहैब पूरा हो चुका है और वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. बुमराह नेट्स में 8-10 ओवर कर रहे हैं. वह जल्द ही फिटनेस हासिल कर लेंगे.
उधर श्रेयस अय्यर ने भी बल्लेबाजी शुरू कर दी है. बुमराह की तरह अय्यर भी आयरलैंड जा सकते हैं. अगले महीने आयरलैंड दौरे पर भारत को तीन टी20 मैच खेलने हैं.
जसप्रीत बुमराह की मार्च के महीने में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई थी. वहीं श्रेयस की पीठ के निचले हिस्से की इंग्लैंड में सर्जरी हुई थी.
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी गेंदबाजी चालू कर दी है. हालांकि कृष्णा वर्ल्ड कप के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं इस पर सस्पेंस है.
ऋषभ पंत और केएल राहुल भी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. राहुल के एशिया कप 2023 के लिए फिट होने की संभावना है.