24 Sep. 2024
Getty, PTI, AFP, Social Media
भारतीय स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और उनकी मां रोहिणी अय्यर ने मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीद लिया है, जिसकी कीमर 2.90 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
HT के मुताबिक, यह अपार्टमेंट मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित है. रिपोर्ट अनुसार इसी महीने यानी 19 सितंबर के दिन ही प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन हुआ था.
दस्तावेजों के मुताबिक, श्रेयस अय्यर का यह नया अपार्टमेंट मुंबई में वर्ली के आदर्श नगर में स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रियल CHSL के दूसरे फ्लोर पर है.
इस अपार्टमेंट का माप 525 स्क्वायर फीट है, जिसे श्रेयस और उनकी मां ने 55,238 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के रेट से खरीदा है. इस पर 17.40 लाख रुपये स्टैम्प ड्यूटी दी गई.
श्रेयस अय्यर ने इससे पहले भी रियल एस्टेट में पैसा इन्वेस्ट किया है. उन्होंने मुंबई की सबसे ऊंची बिल्डिंग्स में से एक लोढ़ा वर्ल्ड टावर्स में भी एक घर खरीदा है.
श्रेयस ने सितंबर 2020 में द वर्ल्ड टावर्स के 48वें फ्लोर पर 2,380 स्क्वायर फीट का घर खरीदा था. इस अपार्टमेंट में 3 कार पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है.
बता दें श्रेयस को ईरानी कप 2024 टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम में चुना गया है. यह टूर्नामेंट 1 से 5 अक्टूबर तक होगा. मुंबई का मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया से होगा.