14 Mar 2024
Credit: PTI/BCCI/Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टेंशन बढ़ गई है.
टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर इंजर्ड हो गए हैं. मुंबई-विदर्भ के बीच हुए रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में श्रेयस की बैक इंजरी उभर आई.
श्रेयस अय्यर पीठ में तकलीफ के चलते रणजी फाइनल के चौथे एवं पांचवें दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर अब बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2024 में शुरुआती मैचों से बाहर सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा, 'यह अच्छा नहीं लग रहा है. ये वही पीठ की चोट है जो बढ़ गई है. श्रेयस के आईपीएल के शुरुआती मैचों से चूकने का खतरा है.'
रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान मुंबई की दूसरी पारी में श्रेयस ने 95 रन बनाए. इसी इनिंग्स के दौरान श्रेयस की पीठ की चोट उभर आई.
श्रेयस पीठ की चोट के कारण पिछले साल पूरे आईपीएल से बाहर रहे थे. अप्रैल में श्रेयस की पीठ की सर्जरी हुई, जिसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से भी बाहर रहे थे.
श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली थी. श्रेयस ने बैक इंजरी का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच से दूर रहने का फैसला किया था.