भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर में खेला गया.
टॉस हारकर पहले बैटिंग कर भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रन बनाए. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शतक जमाए.
अय्यर 105 रन बनाकर आउट हुआ. उन्होंने 90 गेंद का सामना किया और 11 चौके और 3 छक्के लगाए.
मगर अय्यर के साथ पारी के दौरान एक अजीब सा वाकया हुआ. वो कैच आउट हो गए थे, पर तुरंत ही जीवनदान मिल गया.
दरअसल, शतक पूरा करते ही श्रेयस को तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने अपनी ही बॉल पर शानदार कैच लेकर आउट किया.
अय्यर पवेलियन की ओर लौटने भी लगे थे. कंगारू प्लेयर खुश हो रहे थे. तभी फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर पर डाल दिया.
रीप्ले में देखा गया कि एबॉट ने कैच लपक तो लिया था, पर बॉल पर पूरा कंट्रोल नहीं कर पाए थे. गेंद जमीन से लग भी गई थी.
ऐसे में थर्ड अंपायर ने अय्यर को नॉट आउट करार दिया. यह देख गेंदबाज समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम हैरान रही.
मगर श्रेयस इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके. वो इसके दो गेंद बाद ही आउट हो गए थे.