इंजरी के बावजूद डांस करते नजर आए श्रेयस, VIDEO वायरल

14 Mar 2024

Credit: BCCI/PTI

मुंबई ने विदर्भ को हराकर 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता. श्रेयस अय्यर भी फाइनल में मुंबई की प्लेइंग-11 का हिस्सा थे.

मुंबई की जीत के बाद श्रेयस अय्यर डांस करते नजर आए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

चौंकाने वाले बात यह है कि श्रेयस को पीठ में तकलीफ थी. ऐसे में वह चौथे एवं पांचवें दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे थे.

मगर मुंबई की खिताबी जीत के बाद श्रेयस खुद को रोक नहीं पाए और खूब डांस किया.

रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान मुंबई की दूसरी पारी में श्रेयस ने 95 रन बनाए. इसी इनिंग्स के दौरान श्रेयस की पीठ की चोट उभर आई.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर अब बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2024 में शुरुआती मैचों से बाहर सकते हैं.

श्रेयस पीठ की चोट के कारण पिछले साल पूरे आईपीएल से बाहर रहे थे. अप्रैल में श्रेयस की पीठ की सर्जरी हुई, जिसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से भी बाहर रहे थे.