भारतीय टीम के स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन काफी ट्रेंड में बने हुए हैं.
श्रेयस की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक लड़की भी नजर आ रही है.
फैन्स यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये मिस्ट्री गर्ल कौन है? इसको लेकर बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि एक फैन है.
दरअसल, श्रेयस इस समय रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. उन्होंने मुंबई में आंध्रप्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेला था.
इसी दौरान श्रेयस ने एक फैन गर्ल को अपनी साइन की हुई जर्सी गिफ्ट में दी, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
श्रेयस भले ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने उस फैन गर्ल को भारतीय टीम की ब्लू जर्सी ही गिफ्ट में दी.
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में श्रेयस की वापसी की पूरी उम्मीद है.