भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 2 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के मैच में 302 रनों से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत की 7 वर्ल्ड कप मैचों में यह सातवीं जीत रही.
इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली (88), शुभमन गिल (92), श्रेयस अय्यर (82) की बल्लेबाजी के बाद मोहम्मद शमी (5/18), मोहम्मद सिराज (3/16) और जसप्रीत बुमराह (1/8) ने कातिलाना गेंदबाजी की.
श्रेयस अय्यर भी इस मैच में पूरे रंग में नजर आए, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 82 रन बनाए, जो वर्ल्ड कप 2023 में उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे एक रिपोर्टर ने शॉर्ट बॉल के खिलाफ उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा तो उन्होंने अपना आपा खो दिया.
दरअसल, शॉर्ट बॉल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल पर श्रेयस नाखुश दिखे. इस पर उन्होंने रिपोर्टर से ही सवाल कर दिया, "जब आप कह रह हैं कि यह (शॉर्ट बॉल) मेरे लिए एक समस्या है, तो आपका क्या मतलब है?".
लेकिन इसके बाद रिपोर्टर ने तुरंत स्पष्ट किया कि यह समस्या नहीं है, लेकिन शॉर्ट बॉल ने आपको परेशान किया है.
यह सुनते ही श्रेयस झल्ला उठे, वह बोले- “मुझे परेशान किया, क्या आपने देखा है कि मैंने कितने पुल शॉट लगाए हैं, खासकर वे जो बाउंड्री के लिए गए?
यदि आप किसी गेंद को हिट करने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपका आउट होना तय है, भले ही वह शॉर्ट बॉल हो, ओवरपिच हो.
अय्यर ने आगे कहा- अगर मैं दो या तीन बार बोल्ड हो जाऊं तो आप सभी कहेंगे मैं इनस्विंग गेंद नहीं खेल सकता, अगर गेंद सीम कर रही है तो वह कट नहीं खेल सकता है.
हम बतौर खिलाड़ी किसी भी तरह की गेंद पर आउट हो सकते हैं. आप लोगों ने बाहर ऐसा माहौल बना दिया है कि वह शॉर्ट गेंद नहीं खेल सकता है.
मुझे लगता है कि लोग इसे बार-बार उठा रहे हैं और आपके (मीडिया के) दिमाग में नियमित रूप से यही बात चल रही है.