चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर की कब होगी वापसी? BCCI ने दिया अपडेट

12 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था. स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर चोटिल हुए हैं.

अय्यर को यह चोट पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच से ठीक पहले लगी थी. वो अब भी बाहर हैं.

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में भी श्रेयस को टीम में नहीं चुना गया. उन्हें होटल में रुकने की सलाह दी है.

अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बताया कि श्रेयस को श्रीलंका के खिलाफ नहीं चुना गया है.

श्रेयस को होटल में रुकने और आराम की सलाह दी है. वो अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

बीसीसीआई ने ही बताया था कि श्रेयस अय्यर को पीठ में अकड़न है. मगर अब वो बेहतर महसूस कर रहे हैं.

श्रेयस चोट के कारण करीब 6 महीने बाद टीम में लौटे थे. उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी शामिल किया गया है.