28 Mar 2025
Credit: Credit Name
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करेगा. पिछले साल 28 फरवरी को ही भारतीय पुरुष टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी गई थी. लेकिन इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के चलते इसमें देरी हुई.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया 29 मार्च को गुवाहाटी में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से इस मसले पर चर्चा करेंगे.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था क्योंकि दोनों ने घरेलू क्रिकेट के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाया था.
हालांकि ईशान किशन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. ईशान काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. सूत्र ने बताया, 'श्रेयस को अपना अनुबंध वापस मिलने वाला है और यह टॉप श्रेणी में होगा. ईशान के मामले में अभी भी चर्चा चल रही है.'
बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.
इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं. A+ में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते हैं.
A+ कैटेगरी में फिलहाल रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हैं. हालांकि रोहित, कोहली और जडेजा ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. ऐसे में देखना होगा कि उन्हें इस बार A+ श्रेणी में जगह मिलती है या नहीं.
हालांकि बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि जसप्रीत बुमराह के साथ इन तीनों को A+ ग्रेड में बरकरार रखा जाएगा.