9 APR 2024
Credit: IPL/Netflix
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर हाल में कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आए थे.
इस दौरान शो के होस्ट कपिल ने रोहित और श्रेयस से टीम इंडिया और आईपीएल से जुड़े कई सवाल पूछे.
रोहित और श्रेयस ने भी दिल खोलकर कपिल शर्मा के सवालों का जवाब दिया. शो में रोहित की पत्नी रीतिका भी पहुंची थीं.
कपिल शर्मा ने इस दौरान श्रेयस से पूछा- क्या कभी मैच के बाद स्टेडियम में आई किसी लड़की को ढूंढने गए हैं.
इस पर श्रेयस ने कहा- जब आईपीएल का पहला सीजन खेल रहा था तो मुझे एक बहुत ही ब्यूटीफुल लड़की स्टैंड में दिखी थी. तब मैंने उसे हाय किया था.
श्रेयस आगे बोले- उस समय फेसबुक काफी पॉपुलर था, तब मैंने कई बार फेसबुक चेक कर रहा था कि कोई मैसेज आए. इस पर कपिल ने श्रेयस की ईमानदारी से दिए गए जवाब की खूब तारीफ की.