श्रेयस अय्यर के लिए खतरे की घंटी... सूर्या को भी टेस्ट टीम में वापसी करना होगा मुश्किल

28 Aug 2024

Getty, AP, PTI, AFP, Social Media

श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की भारतीय टेस्‍ट टीम में वापसी की कोशिशों को तगड़ा झटका लगा है. यह उनके प्रदर्शन के कारण है.

सूर्या और श्रेयस इस समय मुंबई की तरफ से बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं. इसके बाद दोनों को 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी भी खेलना है.

सूर्या और श्रेयस की कोशिश अच्‍छा प्रदर्शन करके अगले महीने बांग्‍लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की है.

मगर बुची बाबू टूर्नामेंट में श्रेयस का फ्लॉप शो रहा. वो TNCA XI के खिलाफ पहली पारी में 2 रन पर आउट हुए. साई किशोर ने उनका शिकार किया.

अय्यर इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे. वो तीन मैचों की सीरीज में सिर्फ एक बार ही दोहरे आंकड़े को पार नहीं कर पाए थे.

जबकि सूर्या भी फ्लॉप रहे. अब तक एक ही टेस्‍ट खेलने वाले सूर्या 30 रन बना पाए. जबकि सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर भी 16 रन बना सके.