चोट के बाद सीधे पाकिस्तान से भिड़ेगा ये स्टार, जानिए 199 रनों का कनेक्शन

 24 Aug 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

भारतीय टीम को अब एशिया कप खेलना है, जो 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा.

एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाना है.

यह बड़ा मुकाबला भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिसमें दोनों ही टीमों का पलड़ा भारी दिख रहा है.

Credit: BCCI

भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी शामिल हैं, जिन्हें चोट के बाद सीधे एशिया कप में एंट्री मिली है.

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में श्रेयस को टीम में जगह मिल सकती है. इसका कारण उनकी 199 रनों की पारी है.

TOI के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में एक दमदार प्रैक्टिस मैच खेला था.

श्रेयस ने इस मैच में 199 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. तीन-चार दिन पहले खत्म हुए इस मैच में 50 ओवरों तक फील्डिंग भी की. 

अय्यर मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे. जिसके बाद आईपीएल भी नहीं खेले. अब सीधे पाकिस्तान से मैच खेलेंगे.