श्रेयस अय्यर की कमजोरी उजागर... टेस्ट टीम से बाहर होने का असली कारण पता चला

18 Sep 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. जबकि लंबे समय बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई.

जबकि रेड बॉल से दलीप ट्रॉफी खेलने वाले इंडिया-डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ऐसा नहीं कर सके और उन्हें अभी तक टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है.

इसी बीच श्रेयस की एक बड़ी कमजोरी उजागर हुई है, जिसके कारण ही बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका देने से परहेज कर रही है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टेलीग्राफ से कहा- अभी श्रेयस  अय्यर के लिए टेस्ट क्रिकेट टीम में कोई जगह नहीं है. वो किस खिलाड़ी को रिप्लेस करेगा.

'इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में उसके शॉट सेलेक्शन ने भी निराश किया है. एक बार सेट हो जाने के बाद अब फ़्लैट ट्रैक पर खराब शॉट नहीं खेल सकते हैं.'

बीसीसीआई सूत्र ने कहा- वह (श्रेयस अय्यर) सेट थे और अचानक एक खराब शॉट खेला. आप उस मौके का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते थे.

श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी के दो मैचों की चार पारियों में सिर्फ एक बार ही 54 रन की पारी खेल सके. जबकि उनकी टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा.