BCCI के सख्त तेवर से डरे श्रेयस अय्यर? IPL से पहले खेलेंगे ये टूर्नामेंट

27 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

IPL से पहले भारतीय टीम के स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

श्रेयस अब रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई के लिए सेमीफाइनल मुकाबला खेलते नजर आ सकते हैं.

बता दें कि ईशान किशन, दीपक चाहर और श्रेयस पर लगातार घरेलू क्रिकेट छोड़ने का आरोप लगता रहा है.

ऐसे में माना जा रहा है कि श्रेयस और ईशान पर इसका असर हुआ है. यही वजह है कि दोनों घरेलू क्रिकेट खेलने को तैयार हैं.

TOI ने सूत्रों के हवाले से कहा- श्रेयस फिट हैं और अब वो तमिलनाडु के खिलाफ 2 मार्च को सेमीफाइनल खेलने उतरेंगे.

श्रेयस हाल ही में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए थे. उन्होंने सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच खेले थे.