काला चश्मा पहनकर खेलने आए श्रेयस की निकली 'नक्शेबाजी', 0 पर आउट

13 Sep 2024

Credit: BCCI/Getty

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाना है.

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली थी.

श्रेयस फिलहाल दलीप ट्रॉफी में इंडिया-डी की कप्तानी कर रहे हैं. इंडिया डी का मुकाबला इंडिया-ए से है.

अनंतपुर में खेले जा रहे इस मैच में श्रेयस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. श्रेयस पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें खलील अहमद ने आउट किया. 

चौंकाने वाली बात यह रही कि श्रेयस काला चश्मा पहनकर बैटिंग करने उतरे थे, लेकिन वह सिर्फ 7 गेंदों का ही सामना कर सके. संभवत: पहली बार कोई भारतीय बल्लेबाज धूप चश्मा पहनकर बैटिंग करते दिखा. 

डक पर आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर को फैन्स ने ट्रोल करने की कोशिश की. एक फैन ने लिखा, 'लगता है श्रेयस भाई 100 रुपये वाला चश्मा यूज कर रहे हैं.'

एक दूसरे फैन ने लिखा, 'चश्मा पहनकर कौन खेलता है.' श्रेयस अय्यर की इंडिया-डी ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 183 रन बनाए. 

पहली पारी में इंडिया-ए ने 290 रन बनाए थे. यानी मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली इंडिया-ए को 103 रनों की लीड मिली.