शुभमन गिल ने IPL में मचाई तबाही... तूफानी शतक से हैदराबाद को निचोड़ा

By Aajtak

Credit: Getty, IPL, Social Media

IPL 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया

मुकाबले में गुजरात टीम के ओपनर शुभमन गिल ने हैदराबादी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा दी

गिल ने 58 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. ये उनका IPL में पहला शतक है

गिल ने अपनी पारी में 1 छक्का और 13 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 174.13 का रहा था.

शुभमन गिल के ताबड़तोड़ शतक के बदौलत गुजरात टीम ने मैच में 9 विकेट पर 188 रन बनाए

गिल ने चौथे ही ओवर में फजलहक फारुकी की बॉल पर लगातार 4 चौके जमाकर 18 रन बनाए थे

गिल का इस साल सभी फॉर्मेट में यह कुल छठा शतक है. वनडे में 3, टेस्ट और टी20 में 1-1 शतक लगाया.