Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को लेकर सुर्खियों में हैं.
गिल और सारा को कई बार एक साथ देखा गया है. एक चैट शो में भी गिल ने अपने अफेयर की बात स्वीकारी थी
हालांकि अफेयर को लेकर सारा और गिल की तरफ से क्लियर कोई बयान नहीं आया, पर दोनों को कई बार साथ देखा गया.
मगर अब लगता है कि गिल और सारा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच ब्रेक-अप की खबरें आ रही हैं
इन्हीं खबरों के बीच टेलीचक्कर ने दावा किया कि सारा और गिल ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.
हालांकि, गिल और सारा के अफेयर और ब्रेक-अप को लेकर अब तक दोनों की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है
पंजाबी चैट शो 'दिल दिया गल्ला' में गिल से पूछा था कि क्या वे सारा को डेट कर रहे हैं? तब गिल ने जवाब में कहा था- शायद.
शो की होस्ट सोनम बाजवा ने गिल से पूछा था कि बॉलीवुड की सबसे फिट फीमेल एक्टर कौन है? गिल ने तब सारा का नाम लिया था.