वनडे-टी20 में गिल का बल्ला उगलता है आग, टेस्ट में फुस्स, देखें आंकड़े...

Aajtak.in/Sports

26 July 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

शुभमन गिल का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में वैसा नहीं चलता है, जैसा उनका प्रदर्शन टी20 और वनडे क्रिकेट में रहता है. 

हाल में उनका बल्ला वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में खामोश रहा था. 

वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने 10 और 29 (नॉट आउट) रन बनाए थे.

रोसीयू में पहले टेस्ट में वह वह महज 6 रन बनाकर चलते बने थे. वहीं WTC फाइनल में भी गिल केवल 13 और 18 रन बना पाए थे. 

गिल ने अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 32.20 के एवरेज से 966 रन बनाए हैं. 

वहीं गिल ने 24 वनडे मैचों में 65.55 के एवरेज और 107.10 के स्ट्राइक रेट से 1311 रन बनाए हैं. 

6 टी20 में ग‍िल ने 40.40 के एवरेज और 165.57 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं. 

शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल 2023 में भी खूब गरजा था, उन्होंने 17 मैचों में  59.33 के एवरेज से 890 रन बनाए थे. 

ऐसे में साफ है कि गिल का एवरेज टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद चिंताजनक है.