भारतीय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है. उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया.
इस सेमीफाइनल मुकाबले में ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन बनाए थे. वो इस टूर्नामेंट में अब तक शतक नहीं लगा सके.
क्रैंप्स के चलते गिल रिटायर्ड हर्ट हुआ थे, जिस कारण शतक नहीं बना सके. उन्होंने बताया कि डेंगू के कारण भी वो कमजोर हो गए हैं.
एक बार गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 92 रन भी बनाए थे. गिल को डेंगू हुआ था, जिस कारण वो शुरुआती दो मैच नहीं खेल सके थे.
सेमीफाइनल के बाद गिल ने कहा- यह क्रैंप्स के साथ शुरू हुआ और फिर थोड़ा बहुत हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया.
गिल ने कहा- काफी उमस थी और यह डेंगू होने का असर था. मुझे लगता है कि डेंगू होने की वजह से मेरे शरीर का रिजर्व खर्च हो गया.
गिल ने कहा- काफी उमस थी और यह डेंगू होने का असर था. मुझे लगता है कि डेंगू होने की वजह से मेरे शरीर का रिजर्व खर्च हो गया.