4 मैचों में 2 शतक... धमाल मचा रहा ये भारतीय स्टार, अब ऑस्ट्रेलिया को धोया

24 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social Media

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. टीम का एक स्टार ओपनर फुल फॉर्म में है.

यह ओपनर शुभमन गिल है, जिसने पिछले 4 मैचों में 2 शतक जमाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है.

गिल ने रविवार को इंदौर वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली.

गिल ने अपनी पारी में 4 छक्के और 6 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 107.21 का रहा. गिल ने और भी कई रिकॉर्ड बनाए.

गिल का यह इस साल का 5वां वनडे शतक है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा वनडे शतक भी जमाया था.

गिल ने इस साल 20 मैचों में ये 5 सेंचुरी लगाईं. इस साल उनका औसत भी 72.35 का रहा. उन्होंने 1230 रन बनाए.

गिल दुनिया के ऐसे 5वें क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 25 साल का होने से पहले एक कैलेंडर ईयर में 5 शतक लगाए हैं.