Aajtak.in
Credit: Getty and BCCI/Fancode
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है.
मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल भी सुर्खियों में रहे.
गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच मैदान पर डांस कर रहे हैं.
यह वाकया वेस्टइंडीज की पारी के 64वें ओवर की शुरुआत से पहले हुआ. तब विंडीज के 9 विकेट गिर चुके थे.
वीडियो के फ्रेम में गिल के साथ विराट कोहली भी दिख रहे हैं, लेकिन वह एक इंच भी नहीं हिलते हैं.
मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को महज 150 रनों पर समेट दिया.
फिर भारत ने पहले दिन की समाप्ति पर अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए थे.