सारा के साथ द‍िखा शुभमन का डॉगी? INSTA पोस्ट VIRAL, फैन्स में छिड़ी बहस

6 MAR 2024 

Credit: Instagram

सच‍िन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया के व‍िभ‍िन्न प्लेटफॉर्म पर खूब एक्ट‍िव रहती हैं. 

इंस्टाग्राम पर ही सारा के 60 लाख से अध‍िक फॉलोअर्स हैं. सारा अक्सर ट्रैवल, फूड से रिलेटेड फोटो और वीडियो सोशल साइट्स पर शेयर करती हैं.

हाल में सारा जामनगर में अनंत अंबानी और राध‍िका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में सपर‍िवार पहुंची थीं. 

अब सारा ने कुछ नए फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें वो रेड ड्रेस में नजर आईं. सारा का यह लुक काफी चर्चा में हैं. 

वहीं सारा के एक फोटो में एक डॉगी दिखा, इस पर यूजर्स के बीच एक अजीबोगरीब बहस छिड़ गई. 

कुछ यूजर्स ने कहा कि यह डॉगी तो वही है जो शुभमन गिल के पास है, इस पर यूजर्स अलग-अलग दावे करने लगे. 

दरअसल, सारा ने जिस डॉगी के साथ फोटो शेयर किया है, ठीक उसी तरह के डॉगी के साथ ग‍िल ने भी 15 जुलाई 2022 को फोटो शेयर किया था. 

गिल और सारा की दोस्ती को लेकर अक्सर ही फैन्स सोशल मीडिया पर चर्चा करते रहते हैं. 

दोनों लोग पिछले साल मुंबई में हुए जियो इवेंट में 31 अक्टूबर को एक साथ देखे गए थे. इस इवेंट में तब सारा तेंदुलकर रेड कलर के गाउन में और शुभमन ब्लैक कलर के आउटफ‍िट में पहुंचे थे. 

 वहीं सारा तेंदुलकर वर्ल्ड कप में कई मैचों में टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाने पहुंची थी. इस दौरान वो शुभमन गिल के शॉट और उनके कैच लेने पर लगातार चियर करती हुई द‍िखी थीं.