प‍िछले 5 टेस्ट में तीन शतक, 2 अर्धशतक... टीम इंड‍िया के इस बल्लेबाज ने काटा गदर 

21 SEP 2024

Credit: Getty, AFP, BCCI

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में शुभमन गिल से अच्छे प्रदर्शन की आस थी, लेकिन वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. शुभमन टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार शून्य पर आउट हुए थे. इनमें से तीन बार वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करते आउट हुए.

लेकिन गिल दूसरी पारी में शुभमन गिल पूरे रंग में नजर आए और टेस्ट क्रिकेट में पांचवां शतक जड़ा. गिल ने 161 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी पूरी की. 

शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और पांच छक्के जड़े. शुभमन ने 176 गेंदों पर 119 रनों की नॉटआउट पारी खेली. 

शतक जड़ने के बाद शुभमन ने ट्रेडमार्क स्टाइल में अपना सेल‍िब्रेशन किया. शतक जड़ते ही वह झुक गए. गिल के 26 टेस्ट मैचों में 1611 रन 37.46 के एवरेज से आए हैं. 

देखें वीडियो

ग‍िल ने प‍िछले 5 टेस्ट मैचों में 3 शतक जड़े हैं, वहीं 2 अर्धशतक आए हैं.  

भारत ने अपनी दूसरी पारी ऋषभ पंत (109) के कमबैक शतक और गिल के सेंचुरी की बदौलत 287/4 पर घोष‍ित की. 

पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए थे. बांग्लादेश की पहली पारी में 149 रनों पर स‍िमट गई. बांग्लादेश को चेन्नई टैस्ट में जीत के लिए 515 रनों का टारगेट म‍िला है. 

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट के बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 स‍ितंबर से खेला जाएगा.