शुभमन गिल को तीसरे अंपायर से पंगा लेना पड़ा भारी, ICC ने लिया ये एक्शन 

Aajtak.in/Sports

12  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल को तीसरे अंपायर ने विवादास्पद तरीके से कैच आउट दिया था.

गिल ने इसके बाद ट्विटर पर पोस्ट करके तीसरे अंपायर के फैसले पर सवालिया निशान खड़े किए थे.

अब आईसीसी ने उस ट्वीट के लिए एक्शन लेते हुए शुभमन गिल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

गिल ने अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन किया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी से संबंधित है.

उधर आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर मैच फीस का सौ प्रतिशत जुर्माना लगाया है. 

चूंकि टीम इंडिया पर 100 फीसदी फाइनल लगा है, ऐसे में शुभमन गिल को कुल मिलाकर 115 फीसदी जुर्माना देना होगा.

वहीं स्लो ओवर रेट के लिए चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी 80 प्रतिशत जु्र्माना लगाया गया है.