14 July 2024
Credit: Getty/ICC/BCCI
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 14 जुलाई को हरारे में खेला गया.
इस मुकाबले में टॉस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल को उलझन भरी स्थिति का सामना करना पड़ा.
गिल ने कहा कि रियान पराग और मुकेश कुमार इस मैच में खेल रहे. लेकिन गिल ये भूल गए कि इन दोनों को किनके स्थान पर मौका मिला.
इस वाकये ने वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की याद दिला दी. रोहित शर्मा भी कई बार टॉस के समय खिलाड़ियों के नाम भूलते दिखे हैं.
रोहित ने तो एक बार टॉस के समय 11 की बजाय 13 खिलाड़ी गिना दिए थे. रोहित ने कहा था कि मैच में '7 बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर' के साथ खेल रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित टॉस के समय सिक्का भूल गए थे. इसे लेकर बाबर आजम की हंसी छूट गई थी.
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद को मौका नहीं मिला. उनके स्थान पर रियान और मुकेश खेलने उतरे.