ग‍िल पर BCCI का सख्त एक्शन, ठोका लाखों का जुर्माना 

11 MAY 2024 

Credit: PTI, IPL, Getty

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर स्लोओवर रेट रखने की वजह से BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने  जुर्माना लगाया है. 

10 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 मैच के बाद ऐसा हुआ. 

आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत शुभमन गिल का इस आईपीएल में यह दूसरा अपराध था. गिल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. 

वहीं इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत ( जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया. 

गिल पर इससे पहले भी चेन्नई के ख‍िलाफ ही इसी आईपीएल में 'स्लो ओवर रेट' की वजह से पहली बार 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था. 

वहीं आईपीएल के मैच नंबर 59 में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई की टीम को अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 35 रनों से मात दी. 

गुजरात टाइटन्स ने पहले खेलते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) की पार‍ियों की बदौलत 231/3 का स्कोर खड़ा किया. 

जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर्स में 196/8 का स्कोर ही खड़ा कर सकी. चेन्नई की ओर से डेर‍िल म‍िचेल ने 63 तो मोईन अली ने 56 रनों की पारी खेली. 

वहीं श‍िवम दुबे ने 21, रवींद्र जडेजा ने 18 और अंत में आकर एमएस धोनी ने 26 रन बनाए