शुभमन ने जीता दिल, सीरीज जीतने के बाद इन्हें थमा दी ट्रॉफी, VIDEO

15 July 2024

Credit: BCCI/AP/Sony

भारत ने जिम्बाब्वे को पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 42 रनों से हराया.

इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया.

सीरीज जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने ट्रॉफी हासिल की. हालांकि शुभमन ने जो किया, उसने दिल जीत लिया.

शुभमन गिल ने युवा खिलाड़ियों तुषार देशपांडे और ध्रुव जुरेल को ट्रॉफी थमा दी. फिर खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया.

तुषार और ध्रुव जुरेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया की जीत में संजू सैमसन, शिवम दुबे और मुकेश कुमार का अहम रोल रहा.

संजू ने 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया.

वहीं शिवम ने 26 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट लिए. जबकि मुकेश ने चार सफलताएं हासिल कीं.

शिवम दुबे 'प्लेयर ऑफ द मैच' और वॉशिंगटन सुंदर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.