12 SEP 2024
Credit: Beats by Dre
शुभमन गिल और अनन्या पांडे का एक वीडियो सामने आया है, जहां दोनों के बीच एड शूट में गजब की केमेस्ट्री नजर आई.
गिल और अनन्या पांडे का यह एड शूट खूब चर्चा में रहा है. हाल में इस एड शूट के एक फोटो ने खूब चर्चा बटोरी थी.
अब उसी एड शूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें शुभमन गिल ने अनन्या पांडे को गले लगाया.
वीडियो
शुभमन गिल और अभिनेत्री अनन्या पांडे का यह एड शूट एक ऑडियो कंपनी का है.
वहीं इस एड शूट के वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अनन्या लकी हैं, क्योंकि उनको प्रिंस (शुभमन गिल का निकनेम) के साथ काम करने का मौका मिला.
गिल 8 सितंबर को 25 साल के हो गए. वह हाल में दलीप ट्रॉफी के में खेलते हुए नजर आए. जहां उन्होंने इंडिया ए की कप्तानी की.
गिल ने इस मुकाबले में पहली पारी में 25 तो दूसरी पारी में 21 रन बनाए. अच्छी शुरुआत के बाद वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए.
शुभमन अब बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे.