19 June 2024
Getty, AP, AFP, Social Media
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलेगी.
मगर उससे पहले टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बताया गया है कि वो इस समय चोटिल हैं.
गिल को वर्ल्ड कप के लिए बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व चुना गया था. मगर अब उन्हें सुपर-8 से पहले ही टीम से रिलीज कर दिया गया है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल उंगली की चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है. उन्हें यह चोट वर्ल्ड कप से पहले लगी थी.
चोट के बावजूद उन्हें बतौर रिजर्व प्लेयर चुना गया था. मगर अब गिल की सर्जरी को लेकर NCA की मेडिकल टीम बड़ा फैसला ले सकती है.
IPL के दौरान भी गिल की दाईं तर्जनी उंगली में चोट लगी थी. अगर सर्जरी हुई तो गिल वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे से बाहर हो सकते हैं.
हालांकि वर्ल्ड कप के बीच घर लौटने को लेकर भी रिपोर्ट्स में बहुत कुछ कहा जा रहा है. कुछ का कहना है कि गिल और रोहित के बीच कुछ ठीक नहीं है.
मगर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने साफ कर दिया कि ग्रुप स्टेज के बाद गिल और आवेश खान का भारत लौटना पहले से ही तय था.