Aajtak.in/Sports
WTC फाइनल लंदन के ओवल मैदान में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा.
इस अहम मैच के लिए दोनों ही टीमें प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रही हैं.
मैच से पहले शुभमन गिल और ईशान किशन के फोटो ICC ने शेयर किए.
प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल और ईशान किशन के बीच ब्रोमांस साफ तौर पर नजर आया.
दोनों के फोटोज देखकर कई लोगों ने मजे लेते हुए लिखा- सबको एडम जाम्पा और मार्कस स्टोइनिस बनना है क्या?
दरअसल, जाम्पा और स्टोइनिस की दोस्ती भी काफी गहरी है. दोनों के फोटोज अक्सर वायरल हो जाते हैं.
बहरहाल, ईशान किशन को इस मैच के लिए चोटिल हुए केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया था.
लेकिन इस टेस्ट में उनको मुश्किल से डेब्यू करने का मौका मिलेगा. वहीं शुभमन गिल- रोहित शर्मा के साथ ओपन कर सकते हैं.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा,
अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट. स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन,
टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर