शुभमन-सच‍िन के शतक का 'अनलकी' कनेक्शन, हैरान कर देगा ये संयोग

15 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप में सुपर-चार राउंड के आखिरी मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ.

बांग्लादेश के ख‍िलाफ भारत को एश‍िया कप 2023 के इस सुपर फोर मुकाबले में 6 रनों से हार मिली. 

मैच में शुभमन गिल ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली, वह टीम इंड‍िया को मैच ज‍िताने की स्थ‍ित‍ि में लग रहे थे. 

शुभमन का यह पांचवां वनडे शतक रहा, वह 32 मैचों में अब तक 63.41 के एवरेज से 1712 रन बना चुके हैं. 

गिल के शतक से एकबारगी को सच‍िन तेंदुलकर के 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के ख‍िलाफ बनाए गए शतक की यादें ताजा हो गईं. 

दरअसल, तब सच‍िन तेंदुलकर की 114 रनों की शतकीय पारी भी बेकार गई थी. 

उस मैच में बांग्लादेश ने 4 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

ध्यान देने की बात यह है कि यह सच‍िन तेंदुलकर का इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वां शतक भी था. 

अब गिल का शतक बांग्लादेश के खराब गया. ऐसे में तेंदुलकर के शतक की तरह शुभमन का शतक भी 'अनलकी' रहा. क्योंकि भारत को हार मिली. 

2012 हुए मैच में शाकिब अल हसन 49 रनों की मैच ज‍िताऊ पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच थे. 

वहीं कल खेले गए मैच में भी शाक‍िब ने 80 रनों की पारी खेली और बाद में एक विकेट झटका. यानी भारत की ओर बने शतक का बेकार हो जाना और शाकिब का चलना भी एक गजब का संयोग है.