'सारा के घर भी ऐसे ही जाते हो', स्पाइडर-मैन बने शुभमन हुए ट्रोल

By: Aajtak

Getty, IPL and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इन दिनों स्टार ओपनर शुभमन गिल अपना जलवा दिखा रहे हैं.

आईपीएल से हटकर शुभमन गिल फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी व्यस्त हैं. इसी बीच वो ट्रेंड में भी आए हैं.

गिल ने फिल्म 'स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' में अपनी आवाज दी, जिस कारण वो सुर्खियों में हैं.

गिल ने प्रमोशनली कार पर खड़े होकर स्पाइडर मैन की तरह पोज भी दिए, मगर इस पर वो ट्रोल हो गए

एक यूजर ने गिल के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए पूछा- सारा के घर भी ऐसे ही जाते हो क्या?

बता दें कि गिल का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा से जुड़ता रहा है.

हालांकि, सारा तेंदुलकर के साथ कोई पुष्टि नहीं हुई है. मगर सारा अली के साथ गिल को कई बार देखा गया है.