करीब डेढ़ महीने अपना धांसू खेल दिखाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में बुरी हालत हुई.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को खेले गए इस फाइनल में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया.
इस हार का दर्द शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अब भी नहीं भूल पा रहे हैं और दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए दुख बयां किया है.
गिल ने लिखा- करीब 16 घंटे बीत चुके, पर अभी भी उतना ही दर्द है जितना पिछली रात था. कभी-कभी सब कुछ झोंक देना भी पर्याप्त नहीं होता.
गिल ने कहा- हम अपने अंतिम लक्ष्य से पीछे रह गए, लेकिन इस यात्रा में हर कदम हमारी टीम की भावना और समर्पण देखने लायक रहा है.
ओपनर गिल ने आखिर में कहा- यह अंत नहीं है, यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हम जीत नहीं जाते. जय हिन्द.
जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस ने लिखा- हमारा दिल टूट गया. मन अभी भी शांत नहीं हुआ और यह कुछ समय तक होगा भी नहीं.
श्रेयस ने कहा- मेरा पहला वर्ल्ड कप एक ऐसा अनुभव था जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मेरे रास्ते में आने वाली हर चीज के लिए मुझे आभारी बनाया.
अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गिल और श्रेयस ने फैन्स के साथ-साथ साथी प्लेयर्स, बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट समेत स्टाफ को धन्यवाद दिया है.