शुभमन गिल की बहन भड़कीं, भद्दे कमेंट पर यूजर को दिया करारा जवाब

शुभमन गिल की बहन भड़कीं, भद्दे कमेंट पर यूजर को दिया करारा जवाब

Aajtak.in

17 जुलाई 2023

Credit: Instagram/shahneelgill

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर शुभमन गिल की बड़ी बहन शहनील गिल सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.

शहनील लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. वो अपने वीडियो और फोटोज लगातार शेयर करती रहती हैं.

इस बार भी उन्होंने अपने कुछ फोटो शेयर किए, जिस पर कुछ यूजर्स ने तारीफ की, तो कुछ ने भद्दे कमेंट भी किए.

ऐसा ही एक कमेंट देख शहनील गुस्सा हो गईं और उन्होंने उस यूजर्स को रिप्लाई कर करारा जवाब दिया.

शहनील गिल ने एक मिरर सेल्फी शेयर की, जिस पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्या-क्या देखना पड़ रहा है.'

शहनील ने उसे जवाब देते हुए लिखा- कोई तुमसे नहीं कह रहा है कि इसे देखो. मुझे ब्लॉक कर दो भाई.

शहनील एक फैशन लवर हैं. उनका फैशन सेंस उन्हें काफी पॉपुलर बनाता है. वह जानती है कि उन्हें क्या सूट करता है.

दूसरी ओर शुभमन गिल इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे की सीरीज खेल रहे हैं.