शुभमन गिल की बहन ने ऐसे मनाया जीत का जश्न... स्टेडियम में लूट ली महफिल

By Aajtak

Instagram/shahneelgill

IPL 2023 सीजन अब प्लेऑफ में एंट्री कर चुका है. ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो गए हैं और प्लेऑफ की चार टीमें भी तय हो गई हैं.

प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर गुजरात टाइटन्स और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मई को चेन्नई में होगा.

शुभमन गिल ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में RCB के खिलाफ 104 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.

मैच के दौरान गिल की बहन शाहनील भी स्टेडियम में मौजूद रहीं और जीत के बाद उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न मनाते हुए भाई को चीयर किया. 

शाहनील के साथ तस्वीरों में राहुल तेवतिया की पत्नी रिद्धी पन्नू भी नजर आईं. डेविड मिलर की गर्लफ्रेंड कैमिला हैरिस भी उनकी गैंग में नजर आईं.

सोशल मीडिया सेंसेशन शाहनील लगातार एक्टिव रहती हैं. वो अपने फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

बता दें कि शुभमन गिल ने इस IPL सीजन में अब तक 14 मैच खेले, जिसमें दूसरे सबसे ज्यादा 680 रन बनाए. गिल ने 2 शतक भी लगाए.