भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
PIC: Getty/Twitterमुकाबले के दूसरे दिन खेल के आखिरी ओवर में खूब ड्रामा देखने को मिला.
उस ओवर में शुभमन गिल ने नाथन लायन की गेंद को शुभमन गिल ने छक्के के लिए भेजा.
गिल का शॉट इतना पावरफुल था कि गेंद साइट स्क्रीन के पास जाकर फंस गई.
काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी बॉल नहीं मिलने पर अंपायरों ने नई गेंद मंगवाया.
इसी बीच एक दर्शक को वह गेंद आखिरकार मिल जाती है और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है.
इसके बाद 9.2 ओवर पुरानी हो चुकी गेंद से ही खेल शुरू होता है. पूरे ड्रामे के चलते काफी देर खेल रुका रहा.