शुभमन गिल बने फिल्म 'सावरिया' के रणबीर... टॉवेल में दिखाए 6 पैक एब्स
By Aajtak
IPL and Social Media
IPL 2023 सीजन अब प्लेऑफ में एंट्री कर चुका है. ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो गए हैं और प्लेऑफ की चार टीमें भी तय हो गई हैं.
प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर गुजरात टाइटन्स और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मई को चेन्नई में होगा.
मगर इससे पहले ही गुजरात टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने अपना अलग ही अवतार दिखाया है. उन्होंने फैन्स को 6 पैक-एब्स दिखाए हैं.
शुभमन गिल ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में RCB के खिलाफ 104 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.
इस शतकीय पारी के बाद गिल ने टॉवेल में अपनी शर्ट-लेस फोटो शेयर की है, जिसमें वो फिल्म 'सावरिया' के रणबीर कपूर की तरह दिख रहे हैं.
हालांकि गिल इस फोटो में मोबाइल से फोटो खींचते दिख रहे हैं. गिल ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा- थर्स्ट-trap.
बता दें कि शुभमन गिल ने इस IPL सीजन में अब तक 14 मैच खेले, जिसमें दूसरे सबसे ज्यादा 680 रन बनाए. गिल ने 2 शतक भी लगाए.
ये भी देखें
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न