शुभमन ने कपिल स्टाइल में पकड़ा धांसू कैच... देखते रह गए पंत, VIDEO

5 Sep 2024

Credit: BCCI/Getty

दलीप ट्रॉफी 2024 में पहले चरण के मुकाबले शुरू हो चुके है. इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत पर भी निगाहें हैं, जो इंडिया-B टीम का पार्ट हैं. 

हालांकि ऋषभ इंडिया-A के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए और पहली पारी में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए.

पंत हवाई शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए. पंत को तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया.

शुभमन गिल ने कपिल देव के अंदाज में पीछे की ओर भागते हुए ये कैच लपका. पंत उस बेहतरीन कैच को निहारते दिखे.

1983 में जब भारत ने विश्व कप जीता था, तो इस दौरान कप्तान रहे कपिल देव ने फाइनल में विव रिचर्ड्स का एक असंभव सा कैच भी लिया था.

ऋषभ पंत लगभग दो सालों बाद रेड बॉल क्रिकेट में लौटे हैं. ऋषभ कार दुर्घटना में घायल होने के चलते काफी महीनों तक एक्शन से दूर थे.

पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. फिर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया.

दलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए की कप्तानी शुभमन गिल, इंडिया-बी की कमान अभिमन्यु ईश्वरन, इंडिया-सी की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ और इंडिया-डी की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है.