महंगी कारों के शौकीन शुभमन गिल... जीते हैं लैविश लाइफ

Aajtak.in/Sports

10 July 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. विंडीज दौरे पर शुभमन गिल से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

शुभमन गिल लैविश लाइफ जीते हैं. गिल के पास कारों का स्पेशल कलेक्शन है. साल 2019 में शुभमन गिल ने रेंज रोवर वेलार खरीदी, जिसकी कीमत लगभग 89 लाख रुपये थी.

गिल के पास महिंद्रा थार कार भी है, जो उन्हें आनंद महिंद्रा ने 2021 में गाबा टेस्ट में मिली ऐताहिसक जीत के बाद गिफ्ट किया था. इस कार की कीमत लगभग 14 लाख रुपये है.

23 साल के शुभमन गिल काफी सारी प्रापर्टीज के मालिक हैं. पंजाब के फिरोजपुर जिले में गिल का काफी आलीशान घर है.

इस साल गिल को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिला था और वह बी-ग्रेड में शामिल किए गए. इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. 

शुभमन इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2022 में खिलाड़ी की नीलामी के दौरान 8 करोड़ रुपये में खरीदा था.

गिल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. गिल ने CEAT, Nike, Fiama, जिलेट जैसे ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप की हुई है.

CAKnowledge की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल की नेटवर्थ लगभग 4 मिलियन डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपये) है.