भारतीय ओपनर्स का शर्मनाक रिकॉर्ड, इत‍िहास में दूसरी बार हुआ ऐसा 

13 DEC 2023 

Credit: Getty, BCCI

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से हार मिली. 

टी20 क्रिकेट के भारतीय इत‍िहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब भारतीय ओपनर्स 0 पर आउट हुए.

इससे पहले 27 फरवरी 2016 को ऐसा हुआ था, जब रोहित शर्मा और अज‍िंक्य रहाणे बतौर ओपनर 0 पर आउट हुए थे. यह मैच पाकिस्तान के ख‍िलाफ खेला गया था. 

गकेबरहा में खेले गए इस मैच में 19.3 ओवर्स में 180/7 का स्कोर बनाया, फिर अफ्रीकी टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर्स में 152 का टारगेट मिला. 

गकेबरहा में खेले गए इस मैच में 19.3 ओवर्स में 180/7 का स्कोर बनाया, फिर अफ्रीकी टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर्स में 152 का टारगेट मिला. 

गकेबरहा में खेले गए इस मैच में 19.3 ओवर्स में 180/7 का स्कोर बनाया, फिर अफ्रीकी टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर्स में 152 का टारगेट मिला. जिसे 13.5 ओवर्स में अफ्रीकी टीम ने हास‍िल कर लिया.