पीवी सिंधु इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
सिंधु ने शनिवार यानी 30 अप्रैल को बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप (BAC) के सेमीफाइनल में शिकस्त झेली है.
Pic credit: pvsindhu1इसी सिंगल्स मुकाबले के दौरान एक समय चेयर अंपायर ने सिंधु पर पेनल्टी लगा दी, जिस पर सिंधु ने अपना आपा खो दिया.
Pic credit: pvsindhu1बता दें कि पीवी सिंधु के माता-पिता पीवी रमण और पी विजया एक प्रोफेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी थे.
Pic credit: pvsindhu1हालांकि, बचपन से पीवी सिंधु का रुझान बैडमिंटन की ओर था.
Pic credit: pvsindhu1महज 8 साल की उम्र में उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया.
Pic credit: pvsindhu1पीवी सिंधु ने 2001 के ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन बने पुलेला गोपीचंद से प्रभावित होकर बैडमिंटन को अपना करियर चुना था.
Pic credit: pvsindhu1
आगे चलकर पुलेला गोपीचंद ने ही सिंधु को बैडमिंटन की ट्रेनिंग दी.
पीवी सिंधु अपने कठिन परिश्रम से हर लक्ष्य को हासिल करती रहीं.
वह ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं.