02 May, 2022

वॉलीबॉल खिलाड़ी की बेटी कैसे बनी बैडमिंटन में चैंपियन


पीवी सिंधु इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

Pic credit: pvsindhu1

सिंधु ने शनिवार यानी 30 अप्रैल को बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप (BAC) के सेमीफाइनल में शिकस्त झेली है. 

Pic credit: pvsindhu1

इसी सिंगल्स मुकाबले के दौरान एक समय चेयर अंपायर ने सिंधु पर पेनल्टी लगा दी, जिस पर सिंधु ने अपना आपा खो दिया.

Pic credit: pvsindhu1

बता दें कि पीवी सिंधु के माता-पिता पीवी रमण और पी विजया एक प्रोफेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी थे.

Pic credit: pvsindhu1

हालांकि, बचपन से पीवी सिंधु का रुझान बैडमिंटन की ओर था. 

Pic credit: pvsindhu1

 महज 8 साल की उम्र में उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया.

Pic credit: pvsindhu1

पीवी सिंधु ने 2001 के ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन बने पुलेला गोपीचंद से प्रभावित होकर बैडमिंटन को अपना करियर चुना था.

Pic credit: pvsindhu1


 आगे चलकर पुलेला गोपीचंद ने ही सिंधु को बैडमिंटन की ट्रेनिंग दी.

Pic credit: gopichandpullela


पीवी सिंधु अपने कठिन परिश्रम से हर लक्ष्य को हासिल करती रहीं.

Pic credit: pvsindhu1


वह ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं. 

Pic credit: pvsindhu1
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More