23 Jan 2025
भारतीय क्रिकेट में एक नए गेंदबाज ने तहलका मचा दिया है. यह 24 साल का लेफ्ट-आर्म स्पिनर सिद्धार्थ देसाई है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Instagram
दरअसल, इस समय रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें 23 जनवरी से उत्तराखंड और गुजरात के बीच 4 दिवसीय मुकाबला शुरू हुआ.
पहले ही दिन उत्तराखंड टीम के बल्लेबाजों में सिद्धार्थ ने हड़कंप मचा दिया और 9 खिलाड़ियों को शिकार बनाते हुए टीम को 111 रनों पर समेट दिया.
सिद्धार्थ ने 15 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 36 रन देकर 9 विकेट लिए. उन्होंने यह सभी विकेट शुरुआती बल्लेबाजों के ही लिए हैं.
सिद्धार्थ ने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 4 गेंदों में लिए थे. उन्होंने पारी के पांचवें ओवर की तीसरी, चौथी और छठी बॉल पर तीन शिकार किए थे. वो हैट्रिक से चूक गए.
File...
उत्तराखंड के लिए शाश्वत डंगवाल ने 35 रन, अवनीश सुधा ने 30 और कुणाल चंदेला ने 12 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
इस प्रदर्शन के साथ ही सिद्धार्थ अब रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
ओवरऑल रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में बेस्ट परफॉर्मेंस के मामले में सिद्धार्थ तीसरे गेंदबाज बने. इस मामले में हरियाणा के अंशुल कंबोज 10 विकेट के साथ टॉप पर हैं.