03 Dec 2024
दुनिया का हर क्रिकेटर पहले ही ये प्लान कर लेता है कि क्रिकेट छोड़ने के बाद वो क्या काम करेगा और कैसे अपनी जिंदगी बिताएगा. कई खिलाड़ियों को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल जाते हैं.
Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
मगर कुछ ऐसे होते हैं जो रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट से पूरी तरह दूर हो जाते हैं. इसी लिस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सिद्धार्थ कौल का नाम भी जुड़ गया है.
हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 34 साल के सिद्धार्थ ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपनी जॉब शुरू कर दी है. वो SBI में 2017 से काम कर रहे थे.
2020 में सिद्धार्थ को प्रमोशन भी मिला था. अब जब उनका क्रिकेटर करियर खत्म हो चुका है तो वो फिर ऑफिस में लौट चुके हैं. सिद्धार्थ ने इसकी फोटो भी शेयर की है.
सिद्धार्थ IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उतरे थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. सिद्धार्थ की बेस प्राइस 40 लाख रुपये थी. उन्होंने IPL में खूब धूम मचाई है.
तेज गेंदबाज सिद्धार्थ ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले, जिसमें कुल 4 विकेट लिए. उन्होंने पंजाब के लिए में 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 297 विकेट लिए.
सिद्धार्थ कौल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी वाली अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जब IPL खिताब जीता था.
कौल ने 2013 से अब तक IPL में कुल 54 मुकाबले खेले, जिसमें 29.24 के औसत से 58 विकेट झटके. फरवरी 2019 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले.