23 Oct 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI
टी20 क्रिकेट में बुधवार (23 अक्टूबर) को जिम्बाब्वे ने इतिहास रच दिया. इस टीम ने इस दिन ओवरऑल टी20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा 344 रनों का स्कोर बना डाला.
ICC टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालियर के तहत ग्रुप-बी में जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच मैच हुआ था. इसमें जिम्बाब्वे ने 4 विकेट गंवाकर 344 रन बनाए.
इस तरह नेपाल का रिकॉर्ड टूट गया, जिसने मंगोलिया के खिलाफ 27 अक्टूबर 2023 को हुए मैच में 314 रन बनाए थे. हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे.
इस ऐतिहासिक मैच के बाद अब नेपाल टीम का स्कोर दूसरे और भारतीय टीम का स्कोर तीसरे नंबर पर खिसक गया है. टी20 इतिहास में दूसरी बार स्कोर 300 के पार पहुंचा है.
मैच में टीम की ओर से कुल 27 छक्के लगे, जिसमें अकेले कप्तान सिकंदर रजा ने 15 छक्के जड़े. मैच में सिकंदर ने 43 गेंदों पर 133 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली.
सिकंदर ने 33 गेंदों में शतक पूरा किया और फुल मेंबर नेशन में टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्लेयर बने. उन्होंने रोहित शर्मा और डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
रोहित-मिलर 2017 में 35 गेंदों पर शतक जमाया था. ओवलऑल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने 27 गेंदों पर जड़ा था.