29 May 2024
Getty, BCCI, PTI, Social Media
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हमेशा ही टी20 फॉर्मेट में अपने स्ट्राइक रेट को लेकर ट्रोल होते रहे हैं.
कई दिग्गजों ने भी उनकी आलोचना की है. इसमें सुनील गावस्कर और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल भी शामिल हैं.
हालांकि कोहली ने IPL 2024 सीजन में 15 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 741 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 154.69 का रहा.
मगर अब क्रिकबज से बात करते हुए डूल ने कहा- मैंने कोहली के बारे में हजारों अच्छी बातें कही हैं, लेकिन मैंने एक नकारात्मक बात कही.
पूर्व दिग्गज डूल ने कहा- कोहली को लेकर नकारात्मक बात करने पर मुझे जान से मारने की धमकियां मिलीं. यह शर्म की बात है.
डूल ने कहा- जब भी मैं कोहली से मिला हूं, तब अच्छी बातें हुई हैं. मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है और कोई मतभेद या मुद्दा भी नहीं है.