Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का क्वालिफायर-2 मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया.
शुक्रवार को हुए इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने 234 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में मुंबई की टीम 62 रनों से मैच हार गई.
IPL 2023 के फाइनल में क्लोजिंग सेरेमनी से ठीक पहले क्वालिफायर-2 में भी एक शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली.
क्वालिफायर-2 में गुजराती सिंगर किंदल दवे ने शानदार रंग जमाया. उनके गुजराती गीतों से नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज उठा.
23 साल की स्टार सिंगर किंजल दवे छोटी उम्र से ही गाने गा रही हैं. किंजल गुजराती म्यूजिक इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं.
उन्होंने 5 साल पहले अपने बचपन के प्यार पवन जोशी से सगाई की थी. पिछले महीने ही किंजल का यह रिश्ता टूट गया है.
स्टार सिंगर किंजल सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वो लगातार एक्टिव रहती हैं और अपने वीडियो-फोटोज शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि IPL 2023 का फाइनल 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद में ही होगा.
IPL फाइनल में रैपर किंग, सिंगर जोनिता गांधी, म्यूजिक प्रोड्यूसर डीजे न्यूक्लिया और रैपर डिवाइन परफॉर्म करने जा रहे हैं.