कोहली क्यों हैं महान प्लेयर? इस लीजेंड गेंदबाज ने बताई असली वजह

24 June 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को महान प्लेयर माना जाता है. मगर ऐसा क्यों है इसको लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज सर कर्टली एम्ब्रोस ने असली वजह बताई.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच एम्ब्रोस ने आजतक से कहा- मैं जानता हूं कि वह महान खिलाड़ी है. लेकिन मैं कैसे किसी खिलाड़ी को महान जज करता हूं.

एम्ब्रोस ने कहा- लोग अलग-अलग युग के खिलाड़ियों की तुलना करते हैं. मगर महान खिलाड़ी किसलिए कहा जाता है,  इस पर मैं कुछ अलग कहना चाहूंगा.

एम्ब्रोस ने कहा- कोहली जैसे इस समय डोमिनेट कर रहे हैं. ऐसे में मेरा खुद से सवाल है कि क्या वह मेरे समय में या मेरे से पहले समय में इसी तरह डोमिनेट कर पाते.

एम्ब्रोस ने कहा- मैं मानता हूं कि हां वह उस समय भी इसी तरह डोमिनेट करते. इसलिए मै विराट के साथ सचिन तेंदुलकर को भी महान मानता हूं.

60 साल के एम्ब्रोस ने आगे कहा- उनके अलावा रिकी पोंटिंग भी महान खिलाड़ी हैं. क्योंकि ये सभी किसी भी एरा में डोमिनेट कर सकते हैं.

एम्ब्रोस ने कहा- इस तरह से किसी खिलाड़ी की महानता को जज किया जाता है. न कि उन्हें इस एरा या फिर किसी और एरा से तुलना करके जज किया जाना चाहिए.