18 SEP 2024
Credit: PTI, Getty, BCCI
भारत 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेलेगा.
इस पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग तय है, वह इस दौरान एक अनोखा 'डबल' करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे.
300 विकेट और 3000 रन टेस्ट क्रिकेट में करने वाले दो अन्य भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और कपिल देव हैं.
'सर' जडेजा ने अब तक 72 टेस्ट मैचों 294 विकेट लिए हैं. वहीं बल्ले से 3,036 रन बने हैं, इनमें 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं.
वहीं 38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट लिए हैं. अश्विन ने 5 शतक के साथ 3309 रन भी बनाए हैं.
दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 434 विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने 5248 रन भी बनाए.
ऐसे में देखना होगा कि जडेजा चेन्नई टेस्ट में यह अनोखा कारनामा कब और कौन से दिन पूरा कर पाएंगे या इसके लिए उनको कानपुर टेस्ट का इंतजार करना होगा.