एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
वर्षा बाधित इस मैच में नेपाल ने पहले खेलते हुए 230 रन बनाए, जवाब में भारत ने 10 विकेट से धाकड़ जीत दर्ज की.
डकवर्थ-लुईस पद्धति की वजह से भारत को 23 ओवर्स में जीत के लिए 147 रन बनाने का टारगेट मिला था. जिसे भारत ने 20.1 ओवर्स में हासिल कर लिया.
भारत की ओर से इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 74, वहीं शुभमन गिल ने 67 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.
इस मैच में रवींद्र जडेजा ने जादुई गेंदबाज की. उन्होंने 10 ओवर्स में 40 रन देकर 3 विकेट नाम किए.
इस तरह 'सर' रवींद्र जडेजा ने इरफान पठान की एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बराबरी कर ली.
रवींद्र जडेजा ने अब तक एशिया कप के 16 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. वहीं इरफान ने भी 12 मैचों में 22 विकेट लिए थे.
जडेजा ने भीम शारकी (7), रोहित पौडेल (5), कुशल मल्ला (2) को अपनी गेंदबाजी में फंसाकर आउट किया.
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 24 मैचों में 30 विकेट झटके हैं.
ऐसे में रवींद्र जडेजा के पास इस बार एशिया कप में पूरा मौका है कि वो मुरलीधरन का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दें.